भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाला एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस स्टोरी में दावा किया जा रहा है कि, केएल राहुल ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि, राहुल के आधिकारिक सोशल मीडिया पर संन्यास से जुड़ी कोई घोषणा नहीं की गई है।
वायरल पोस्ट के पीछे की क्या है सच्चाई ?
बता दें कि, भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है। जिसमें उन्होंने लिखा कि, "मैं बड़ा ऐलान करने वाला हूं, स्टे ट्यून।" इसके बाद ही आज एक्स पर राहुल के नाम का एक पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया गया कि राहुल ने संन्यास ले लिया है। सोशल मीडिया पर जो स्क्रीनशॉट वायरल हुआ उसमें केएल की ही डिस्पले पिक्चर थी और सामने वेरिफाइड मार्क भी था। इस स्टोरी में लिखा था कि, काफी सोचने और समझने के बाद मैंने फैसला किया है कि मैं अपने प्रोफेशनल क्रिकेट करियर को अलविदा कहता हूं। यह आसान नहीं है क्योंकि खेल सालों से मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा रहा है। मैं अपने परिवार, दोस्त, टीम और फैंस का आभारी हूं।"
हलांकि, स्टोरी का यह स्क्रीनशॉट पूरी तरह से फेक है। राहुल के आधिकारिक अकाउंट पर ऐसी कोई स्टोरी नहीं लगाई गई है। उन्होंने अपने संन्यास को लेकर कोई पोस्ट नहीं किया था। कुछ फैंस ने फेक स्क्रीनशॉट लेकर इसको हर जगह वायरल कर दिया है।