ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत मेलबर्न में चौथा टेस्ट खेली है। इस टेस्ट के दौरान भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल के विकेट पर बवाल मचा है। मुकाबले के पांचवें दिन जायसवाल को कीपर कैच के जरिए आउट दिया गया है। जब कि रिव्यू के दौरान SNICKO मीटर में कोई हलचल नहीं दिखने के बाद भी दिया गया । आउट देने के बाद कॉमेंट्री कर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गवास्कर विकेट पर भड़कते हुए सुनाई दिए।
यशस्वी के आउट पर विवाद
बता दें कि, यशस्वी को पैट कमिंस ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया गया। हालांकि, यशस्वी जिस तरह से आउट हुए, वो सहीं नहीं था। दरअसल, जायसवाल को फिल्ड अंपायर ने आउट नहीं दिया था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैंट कमिंस ने रिव्यू लिया। जिसके बाद थर्ड अंपायर शारफुद्दौला ने SNICKO मीटर में कोई हलचल ना होने के बावजूद, जायसवाल को आउट करार दिया। जिसके बाद से काफी बावाल मच रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि, यशस्वी ने 204 गेंदों पर 84 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 8 चौके लगाए। वहीं भारत अब इस मुकाबले को हार चुकी है। ऑस्ट्रेलिया अब सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।
अंपायर के फैसले पर भड़के गावस्कर
वहीं, थर्ड अंपायर के फैसले के बाद भारतीय फैंस काफी गुस्से में हैं। स्टेडियम में मौजूद दर्शक चीटर चीटर चिल्ला रहे। वहीं पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर अंपायर के फैसले पर भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि जायसवाल आउट नहीं थे। गावस्कर ने कहा कि, "ये गलत फैसला है, थर्ड अंपायर ने किस आधार पर आउट दिया है। SNICKO मीटर में अगर खिलाड़ी आउट नहीं है तो कोई अंपायर आउट कैसे दे सकता है।" उन्होंने आगे कहा कि, "मैंने अपने पूरे कैरियर में ऐसा फैसला नहीं सुना। ऐसा फैसला कभी नहीं लिया गया।"