इनपुट- सुमित श्रीवास्तव, लखनऊ
आज लखनऊ के खुरदही बाजार स्थित अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि जनवरी में होने वाले कुंभ पर विशेष आयोजन किया गया है जिसमें देश प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को रुकने, खाने व रहने की पूर्ण व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी और साथ ही साथ उपचार की भी उत्तम व्यवस्था की जाएगी।
इसके साथ ही हेल्पलाइन नम्बर (Hinduhelpline.in 7588682181) भी जारी किया गया जिससे लोग आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकें। महत्वपूर्ण संपर्क बैठक में अध्यक्ष मनोरमा मिश्रा, मुख्य अतिथि डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा, मुख्य वक्ता पंडित वेद सचिन पन्ना आचार्य, कार्यक्रम संयोजक अजय कुमार मिश्रा एवं विजय और अशोक सिंह चौहान, कार्यक्रम संचालन जयप्रकाश एवं अन्य गणमान्यरामकृष्ण डॉ. अरविंद, ब्रह्मदेव, वंदना, चंद्रकांत, विवेक, योगेंद्र, सिद्धार्थ, देवेश, उदयभान आदि सभी ग्राम सभा के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।