रविवार के आयोजन का उद्घाटन एयर कमोडोर सागर सिंह रावत, एओसी जम्मू द्वारा किया गया, जिसमें एक पूजा भी आयोजित की गई। इसके बाद, टीम ने बलिदान स्तंभ युद्ध स्मारक पर जाकर विंग कमांडर विजय प्रकाश भट्ट, टीम लीडर, द्वारा फूल चढ़ाए।
यह रैली तेजी से चंडीगढ़ की ओर बढ़ रही है और 14 अक्टूबर को देहरादून पहुंचेगी। वहां, उत्तराखंड विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा झाझरा में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वैज्ञानिकों के साथ राष्ट्रीय रक्षा में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका पर संक्षिप्त चर्चा होगी, जिसका नेतृत्व महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) दुर्गेश पंत करेंगे।
विशेष रूप से, पूर्वोत्तर क्षेत्र के छात्र, विशेषकर अरुणाचल प्रदेश से, इस रैली का स्वागत पारंपरिक जनजातीय वेशभूषा में करेंगे। 15 अक्टूबर को, रैली उत्तराखंड युद्ध स्मारक शौर्य स्थल पर अज्ञात सैनिक की प्रतिमा पर भी फूल चढ़ाएगी, जहां राज्य के प्रमुख गणमान्य उपस्थित रहेंगे।