नागपुर के मध्य चुनाव क्षेत्र के बडकस चौक में हिंसा और तनाव का माहौल बन गया। कांग्रेस उम्मीदवार बंटी शेलके के जिहादी समर्थकों पर BJP कार्यकर्ताओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, बीजेपी कार्यक्रताओं ने यह आरोप लगाए है कि, बंटी शेलके के जिहादी समर्थकों ने EVM रखी गाड़ी में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है।
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि, बंटी शेलके के प्रचार कार्यालय से हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा था। बीजेपी के इन आरोपों के बाद प्रशासन ने एक्शन लिया। प्रशासन ने एक्शन लेते हुए बंटी शेलके के कार्यालय को सील कर दिया। फिलहाल, नागपुर पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू कर स्थिति पर नियंत्रण किया है। इसके साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि, महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर कल वोटिंग हुई थी। इस चुनाव में राज्य के कई दिग्गज नेताओं जैसे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे, पूर्व डिप्टी सीएम अजीत पवार और शरद पवार की किस्मत दांव पर है। वहीं, वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
महाराष्ट्र में कौन पार्टी कितने सीटों पर लड़ रही चुनाव ?
जानकारी के लिए बता दें कि, महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी 149 सीटों पर चुनाव लड़ा। वहीं, शिवसेना 81 सीटों पर और अजित पवार नेतृत्व वाली NCP ने 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। जबकि, विपक्षी MVA गठबंधन में कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और एनसीपी (एसपी) ने 86 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे।