इनपुट- श्वेता सिंह, लखनऊ, twitter- @shwetamedia207
नगर निगम लखनऊ अंतर्गत राजीव गांधी प्रथम वार्ड के पार्षद संजय राठौर पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा हुई हमले की घटना की सूचना प्राप्त होने पर महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा इस कृत्य की अत्यंत निंदा की गई और मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने के साथ ही आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु कार्यवाही के निर्देश दिए।
उक्त के संबंध में महापौर द्वारा गोमती नगर, विनय खंड- 4 स्थित पार्षद के आवास पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेकर उनका कुशलक्षेम जाना। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए ए.सी.पी. विकास जायसवाल को घटना स्थल पर बुलाकर दोषियों की जल्द से जल्द खोज कर पहचान करने एवं उनके विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इस दौरान महापौर ने कहा कि इस प्रकार के कृत्य निंदनीय है और इस प्रकार के कृत्य में शामिल असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस दौरान विधायक ओ० पी० श्रीवास्तव, नगर निगम कार्यकारणी उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता, पार्षद दल के उप नेता सुशील तिवारी पम्मी सहित बड़ी संख्या में सम्मानित पाषर्द एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।