राउरकेला में धूमधाम से मनाया गया छट पर्व, हज़ारो की संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल
राउरकेला के विभिन्न घाटों में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल, डूबते सूर्य को दी गई अर्ध्य, गजे बजे के साथ मनाई गई छट पर्व, लोगों में देखी गई भारी उत्शाह, केवल हिंदीवासी ही नहीं सभी प्रान्त के लोगों ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग l
सुभाष कुमार गुप्ता, राउरकेला, सुन्दरगढ़, ओड़िशा
राउरकेला, चार दिवसीय लोक आस्था का पर्व के तीसरे दिन गुरुवार की शाम को अस्त्र चलगामी भगवान भास्कर को, प्रथम अध्य छठ बरतीयो के द्वारा दिया गया l राउरकेला समेंत इस्पात अंचल के 19 घाटों में व्रत धारी की काफी भीड़ देखने को मिली, लोग अपने परिवार के साथ पूजा अर्चना को लेकर घाटों में पहुंचे, ढोल नगाड़े बाजे के साथ परिवार के लोग सर पर सुफा पूजा सामग्री को लेकर घाट में पहुंचे l इसे लेकर घाटों में रंगीन लाइटों से सजाया गया था I राउरकेला महानगर निगम, राउरकेला स्टील प्लांट, बिहार संस्कृत परिषद, आदित्य घाट छठ पूजा समिति, दूध स्वर्णकार युवा मंच, बिहारी युवा संगठन आदि सेवाभावी संगठन इसमें जुटे हुए थे l पुलिस टीम समेत दमकल वाहिनी, ऑडर्फ टीम के जवान घाट के पास तैनात दिखाई दिए l मुख्य रूप से बालूरघाट, रूप टोला घाट, हार्डपोका घाट, वेदव्यास जमुना नाकी, सेक्टर 16 तुमकेला घाट, गोपाबंधु पाली तालाब, झील पानी आदित्य घाट, हमीरपुर घाट,बिसरा तीतीरकेला घाट,तिलका नगर बंडमुंडा कालीघाट, होटल संतोष कंपलेक्स घाट, पर छठ बरातियों की भीड़ देखने को मिली l वही विभिन्न घाटों में पूजा कमेटी के द्वारा कच्चे दूध की भी व्यवस्था अर्ध्य देने के लिए की गई थी l आज विभिन्न घाटों में व्रतधारी महिलाओं के द्वारा भक्ति भावगीत गाये गए , विभिन्न घाटों के किनारे पूजा सामग्री को रखकर पूजा अर्चना की गई, खासकर रूप टोला घाट एवं सेक्टर 16 तुमकेला घाट में काफी भीड़ देखने को मिली l हजारों हजारों की संख्या में छठ वर्ती अपने परिवार के साथ पूजा के लिए पहुंचे थे l
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प