जनपद मैनपुरी में लूट डकेती एवं टप्पेबाजी जैसी अपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के सफल पर्वेक्षण एसओजी कुलदीप दीक्षित व् थाना प्रभारी फ़तेह बहादुर सिंह सर्विलांस प्रभारी अजय मालिक को टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए /इस सुचना पर दिनांक 1-06-2024 को एसओजी टीम ,सर्विलांस प्रभारी, थाना पुलिस को मुखबीर द्वारा बताया गया की राजकीय इंटर कॉलेज मैनपुरी के पास चैन व् अंगूठी झपट्टा व् ठगी की थी वो व्यक्ति घिरोर की और से मैनपुरी की तरफ आ रहे है /इस सुचना पर पुलिस टीम द्वारा योजना बनाकर सिंधिया तिराहा पर घिरोर की तरह से आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग करने लगे थोड़ी देर में 2 मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति घिरोर की तरफ से आते हुए दिखाई दिए पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया तो अपराधी मोटर साइकिल पीछे मोड़कर भागने लगे .पुलिस टीम द्वारा 3 अपराधियों को सिंधिया तिराहा पर पकड़ लिया गया है /अपराधियों के कब्ज़े से 22500 नकदी एक अंगूठी पिली धातु 2 नंबर प्लेट ,2 मोबाइल ,2 मोटर साइकिल , 3 फर्जी आईडी कार्ड व् दिल्ली क्राइम प्रेस नेशनल न्यूज़ पेपर का कार्ड बरामद हुआ