NEET UG 2024 SC Hearing: सुप्रीम कोर्ट में 23 जुलाई को होगी नीट यूजी पर सुनवाई, IIT से मांगा विवादित प्रश्न का सही उत्तर
SC on NEET UG 2024: CJI ने SG से 23 जुलाई की सुबह तक सही उत्तर पेश करने को कहा है।
NEET UG 2024 परीक्षा में शामिल हुए 23 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए सोमवार, 23 जुलाई का दिन महत्वपूर्ण हो सकता है। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - यूजी 2024 परीक्षा के 5 मई के आयोजन और 4 जून को घोषित नतीजों को रद्द करके फिर से आयोजन की मांग वाली उच्चतम न्यायालय में दायर 40 से अधिक याचिकाओं सुनवाई हुई है। SC के न्यायाधीशों- मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की खण्डपीठ इन सभी मामलों पर एकसाथ सुनवाई कर रही है।
SC में सुनवाई की मुख्य बिन्दु
प्रश्न संख्या 19 के 2 विकल्पों को विभिन्न मौकों पर सही ठहराए जाने के मामलों पर CJI ने SG से कहा कि कल (23 जुलाई) की सुबह तक सही उत्तर पेश करें।
CJI ने फिर से परीक्षा की मांग करने वाले याचिकर्ताओं को अपनी-अपनी प्रक्रिया EMAIL के माध्यम से भेजने के निर्देश दिए।
याचिकाकर्ताओं की तरफ से गुहार लगाई गई कि अगर सभी छात्र-छात्राओं का नहीं तो कम से कम उन अभ्यर्थी का रीटेस्ट कराया जाना चाहिए, जिन्हें NTA ने नीट यूजी में सफल घोषित किया गया है। वहीं, इस परीक्षा प्रीलिम्स मानते हुए एक मेन एग्जाम कराया जा सकता है।
CJI ने कहा नीट यूजी 2024 का मामला आज खत्म हो जाएगा।
लंच के बाद दोबारा शुरू हुई सुनवाई
याचिकाकर्ताओं के एक वकील ने खण्डपीठ द्वारा पेपर लीक के सबूत मांगे जाने पर कहा कि, "सीकर के कुछ केंद्रों पर परीक्षा दिए स्टूडेंट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं अहमदाबाद की एक स्टूडेंट ने बेलगाम में सेंटर चुना और उसके 705 अंक आए हैं, जबकि वह 12वीं में फेल हो गई है।"
इसी तरह सीकर के 50 परीक्षा केंद्रों पर सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स में 650 से ज्यादा अंक पाने वालों में 38 सीकर से हैं।
याचिकर्ताओं के अधिवक्ता ने कहा कि, हरदयाल स्कूल सेंटर पर परीक्षा दिए एक स्टूडेंट के 719 आए रैंक 68 थी। जबकी रीटेस्ट के बाद उसके 58,000 रैंक आयी। अब उन्हें नहीं पता है कि कैनरा बैंक का पेपर दिया गया या एसबीआइ का पेपर। 4 जून को सिर्फ के आंसर-की दिए गए।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प