कश्मीर को लेकर लगातार बयानबाजी करने वाले मुस्लिम देशों के संगठन (OIC) को भारत ने कड़ी फटकार लगाई है साथ ही भारत ने साफ शब्दों में फटकार लगाते हुए कहा है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। भारत की भीतरी बातों के संबंध में OIC अपनी दखल करने की कोशिश न करें।
आपको बता दें कि इस्लामी सम्मलेन संगठन के सेक्रेटरी जनरल हिसेन ब्राहिम ताहा ने सोमवार को भारत की ओर नज़र घुमाते हुए कश्मीर का जिक्र कर दिया। इतना ही नहीं ब्राहिम ताहा ने कश्मीर जिक्र करते हुए कहा कि वह कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत का रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे है।
भारत ने दिया मुंह तोड जवाब
कश्मीर पर इस बयान के बाद विदेश मंत्रालय की ओर से OIC को भारत ने कड़ी फटकार लगाई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि "हम OIC जम्मू-कश्मीर से जुड़े मुद्दों दूर रहे और याद रखे कि कश्मीर भारत का एक अखंड हिस्सा है। भारत के भीतरी मामलों से दूर रहे भारत के निजी मामलों में किसी भी प्रकार की हस्तक्षेप ना करें।आगे विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि"OIC पहले ही अपना सारी भरोसा खो चुका है।वह कई मुद्दों पर लगातार सांप्रदायिक, एक तरफा और वास्तविक रूप से झूठे पक्ष ही लेता रहा है।"
पहले भी भारत लगा चुका OIC को कड़ी फटकार
बता दें कि हिसेन ब्राहिम ताहा जब कश्मीर की बात कर रहा था तो उस दौरान पीओके के राष्ट्रपति सुल्तान महमूद, पीओके के प्रधानमंत्री सरदार तनवीर इलियास, के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद थे।
दरअसल, ऐसा पहली बार नहीं है जब इस्लामिक देशों के संगठन OIC की ओर से कश्मीर पर बयान देने की कोशिश की गई है।
इस से पहले भी अपनी ऐसी टिप्णीयों के चलते भारत से कड़ी फटकार खा चुका है। जिसके बाद भी OIC अपनी हरकतो से बाज नहीं आता है।