दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वे कार्यालयीन समय में जींस और टीशर्ट पहनकर ना आए। सरकार हमेशा से चाहती है कि जो भी अधिकारी-कर्मचारी काम करते हैं, वे सरकार के प्रतिनिधि हैं, सरकार की छवि उनसे बनती है, इसीलिए अधिकारियों-कर्मचारियों का व्यवहार और वस्त्र दोनों शालीन होना चाहिए, इसलिए इनफॉर्मल ड्रेसिंग में कार्यालय आना उचित नहीं होता है।
उन्होंनें कहा अभी सबसे अपील की है की कार्यालय दिवस में यानी जिस दिन वर्किंग डे होता है, वर्किंग डे, वर्किंग टाइम और वर्किंग प्लेस पर हमेशा जो हमारे फॉर्मल ड्रेस हैं, वही पहनकर आएंगे। जींस और टीशर्ट पहनकर नहीं आएंगे। उन्होंने कहा मुझे पूरा विश्वास है अधिकारी-कर्मचारी साथी इस बात पर पूरा ध्यान देंगे और हम अपने पहनावे में जब इस तरह का परिवर्तन करेंगे तो इसका असर जनमानस पर भी पड़ेगा। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों से आग्रह करते हुए कहा कि इस मुहिम में हमारा साथ दें।
कलेक्टर महोदय दमोह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिया स्टेटमेंट
https://fb.watch/rPc_oWRrX_/
अधिवक्ता राज पाठक
रिपोर्टर