सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

भोजपुर पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दो फरार

भोजपुर पुलिस की मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल हो गया, जबकि अन्य दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से हथियार और गौकशी के औजार बरामद किए हैं।

प्रमोद कुमार
  • Oct 2 2024 5:13PM

गाजियाबाद, मुरादनगर: 02 अक्टूबर 2024 को लगभग 02:00 बजे थाना भोजपुर पुलिस ने ग्राम मुकीमपुर और अमीपुर नगोला के बीच पुलिया के पास चेकिंग की।

पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर एक सिल्वर रंग की कार से तीन बदमाश बाहर निकलकर भागने लगे। इनमें से एक बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिससे जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। घायल बदमाश की पहचान आसिफ पुत्र इद्रीश, निवासी मेरठ के रूप में हुई।

मौके पर दो अन्य बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने कन्ट्रोल और SWAT टीम को सूचित किया और उनकी गिरफ्तारी के लिए सघन चेकिंग अभियान शुरू किया।

कुछ समय बाद एक अन्य बदमाश, नुरु पुत्र पृथ्वी को गिरफ्तार किया गया। जब SWAT टीम ने तीसरे बदमाश को घेरने की कोशिश की, तो उसने भी फायर किया, जिसके परिणामस्वरूप उसके पैर में गोली लगी।

पुलिस पूछताछ में तीसरे बदमाश की पहचान वारिस पुत्र आबिद, निवासी भोजपुर के रूप में हुई। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस और गौकशी के औजार बरामद किए। पूछताछ में इन्होंने विगत दिनों ग्राम मुकीमपुर व अमीपुर नगोला के बीच पुलिया के पास गौकशी करना स्वीकार किया। बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जा रही है। घायल बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी मोदीनगर भेजा गया है। पुलिस अब फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है

 

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार