पेरिस में ओलंपिक के बाद अब पैरालंपिक की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय खिलाड़ी दूसरे दिन एक्शन में दिखाई दे रहे है। भारत के तरफ से अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल ने इतिहास रच दिया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीता है। भारत की अवनी लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। अवनी ने फाइनल राउंड में 249.7 का स्कोर करके स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। वहीं भारत के तरफ से मोना अग्रवाल ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।
ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला
बता दें कि, अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल अवनि ने फाइनल में 249.7 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीती है। वहीं ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मोना ने 228.7 अंक स्कोर किए है। अब पेरिस पैरालंपिक्स में अवनी ने अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर करके 249.7 का स्कोर करके ऐतिहासिक कारनामा किया है। दरअसल, अवनी लेखरा अब लगातार दो पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय शूटर बन गई है। उनसे पहले आज तक भारत का कोई शूटर ऐसा नहीं कर पाया है, जिसने लगातार 2 पैरालंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता हो।
वहीं पैरालंपिक्स 2024 में अवनी लेखरा की चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है। अभी वो महिलाओं की 50मीटर राइफल 3 पोजीशन में भी पदक के लिए दावेदारी पेश करेंगी। इस प्रतियोगिता में अवनी ने पिछली बार ब्रॉन्ज मेडल जीता था।