सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

"अफसोस की बात है कि चुनाव आयोग की स्वतंत्रता..." राष्ट्रीय मतदान दिवस पर बोले जयराम रमेश

राष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भारत के चुनाव आयोग की स्वतंत्रता और पेशेवरता पर चिंता जताई है।

Rashmi Singh
  • Jan 25 2025 2:45PM

राष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भारत के चुनाव आयोग की स्वतंत्रता और पेशेवरता पर चिंता जताई। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि,  "आज के दिन को वर्ष 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। 75 साल पहले आज ही दिन 25 जनवरी, 1950 को चुनाव आयोग अस्तित्व में आया था।"

जयराम रमेश ने आगे लिखा कि, "चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है। इसके पहले अध्यक्ष  प्रख्यात सुकुमार सेन थे जिन्होंने हमारे चुनावी लोकतंत्र की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह आठ वर्षों तक एकमात्र मुख्य चुनाव आयुक्त रहे। उनकी "भारत में प्रथम आम चुनाव 1951-52 पर रिपोर्ट" बेहद उत्कृष्ट है। लेकिन पहले चुनाव के लिए मतदाता सूची के मसौदे की तैयारी सेन के कार्यभार संभालने से पहले ही पूरी हो चुकी थी। इस ऐतिहासिक प्रयास और इसमें शामिल लोगों की कहानी का वर्णन ऑर्निट शानी ने अपनी पुस्तक "हाउ इंडिया बिकम डेमोक्रेटिक" में बहुत ही बारीकी से किया है।"

उन्होंने लिखा कि, "ऐसे ही कई अन्य प्रतिष्ठित मुख्य चुनाव आयुक्त रहे हैं जिनमें टीएन शेषन का सबसे विशेष स्थान है - उनका योगदान बेहद महत्वपूर्ण रहा है।"

जयराम रमेश ने आगे लिखा कि, "अफसोस की बात है कि पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की जोड़ी ने चुनाव आयोग के प्रोफेशनलिज्म और स्वतंत्रता के साथ गंभीर रूप से छेड़-छाड़ किया है। इसके कुछ फैसलों को अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जा रही है। हरियाणा और महाराष्ट्र में हाल के विधानसभा चुनावों को लेकर व्यक्त की गई चिंताओं पर इसका रुख आश्चर्यजनक रूप से पक्षपात से भरा रहा है। आज ख़ुद को खूब बधाइयां दी जाएंगी, लेकिन इससे यह तथ्य  सामने नहीं आएगा कि चुनाव आयोग जिस तरह से काम कर रहा है। आज जिस तरह से आयोग काम कर रहा है वह संविधान का मज़ाक और मतदाताओं का अपमान है।" 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार