ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक किसको मिलेगा वर्ल्डकप में मौका, रोहित ने दिए संकेत
पत्रकार से बातचीत करते हुए, पंत और कार्तिक को लेकर रोहित शर्मा ने कहा, “मैं चाहता हूं कि ये दोनों खिलाड़ी विश्व कप से पहले कई मैच खेल सकें। एशिया कप में ये दोनों ही सभी मैच खेलने वाले थे। मुझे लगता है कि पंत और दिनेश को थोड़ा और मैच मिलने की जरूरत है, लेकिन इस सीरीज की बात करें तो मेरे लिए एक बल्लेबाजी क्रम पर टिके रहना महत्वपूर्ण था।”
टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर टीम इंडिया की तैयारी आखिरी चरण में है। ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज ख़त्म हो चुकी है जिसे भारत ने 2-1 से जीत लिया है। इसके बाद अब उसे साउथ अफ्रीका से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। लेकिन अब भी यह बहस जारी है कि दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसे प्लेइंग 11 में जगह मिलनी चाहिए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप 2022 से पहले टीम इंडिया के इस डिबेट पर एक तरह से विराम लगा दिया है। भारतीय कप्तान ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी का अधिक समय देना चाहते हैं।
पत्रकार से बातचीत करते हुए, पंत और कार्तिक को लेकर रोहित शर्मा ने कहा, “मैं चाहता हूं कि ये दोनों खिलाड़ी विश्व कप से पहले कई मैच खेल सकें। एशिया कप में ये दोनों ही सभी मैच खेलने वाले थे। मुझे लगता है कि पंत और दिनेश को थोड़ा और मैच मिलने की जरूरत है, लेकिन इस सीरीज की बात करें तो मेरे लिए एक बल्लेबाजी क्रम पर टिके रहना महत्वपूर्ण था।”
बता दें कि दिनेश कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न हुई सीरीज में कुल सात गेंद खेली हैं जबकि पंत ने एक मैच खेला लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। इससे पहले एशिया कप में भी एक मैच में कार्तिक को बस एक या दो गेंद ही खेलने को मिली थीं। रोहित ने कहा,‘‘पंत को भी समय की जरूरत है लेकिन इस सीरीज में बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता बनाए रखना जरूरी था।’’ अब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी जो विश्व कप से पहले टीम का आखिरी इम्तिहान होगा।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प