बक्सर में एक परिवार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया. पूरी घटना कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के पटना-बक्सर एनएच-922 के नुआंव गांव के पास की है. जहां प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहा एक डॉक्टर परिवार हादसे का शिकार हो गया. कहा जा रहा है कि गाड़ी के ड्राइवर को झपकी आ गई इसके चलते यह घटना हुई है.
डॉक्टर जितेंद्र कुमार केसरी और उनका परिवार बीते बुधवार को स्नान के लिए महाकुंभ गया था. वापसी के दौरान ही ये हादसा हुआ. हादसे के बाद गांव के लोग शोक में डूबे हैं. बताया जा रहा है कि, गाड़ी नियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कार सवार डॉक्टर जितेंद्र कुमार केसरी की दूसरी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं डॉक्टर, उनकी पहली पत्नी, बेटा और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
वहीं यूपी में अलग-अलग सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी अनुसार कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पहली घटना में बदलापुर थाना क्षेत्र के सरखोंनपुर पास हाइवे किनारे डबल डेकर बस और एक ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई, जिसके चलते चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. वहीं दूसरी घटना टाटा सूमो गाड़ी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में बस चालक और दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। लगभग 40 लोग घायल हो गए.