T20 World Cup 2022: सचिन तेंदुलकर ने इस खिलाड़ी पर दिया बड़ा बयान, जानिए 'क्रिकेट के भगवान' ने क्या कहा
सचिन ने पीटीआई से एक विशेष इंटरव्यू में कहा, "बुमराह का नहीं होना बड़ा नुकसान है क्योंकि हमें निश्चित तौर पर एक स्ट्राइक गेंदबाज चाहिए। एक ऐसा वास्तविक तेज गेंदबाज जो बल्लेबाजों पर हावी होकर विकेट ले सके। शमी इसे साबित कर चुका है और वह एक बेहतर विकल्प नजर आ रहे हैं।’’ सचिन तेंदुलकर बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से काफी प्रभावित है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के लिए बड़ा झटका है लेकिन मोहम्मद शमी अपनी गति और कौशल से उनकी कमी को दूर कर सकते हैं। बुमराह इंजरी की वजह से विश्व कप नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह शमी को टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में पिछले विश्व कप के बाद कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।
सचिन ने पीटीआई से एक विशेष इंटरव्यू में कहा, "बुमराह का नहीं होना बड़ा नुकसान है क्योंकि हमें निश्चित तौर पर एक स्ट्राइक गेंदबाज चाहिए। एक ऐसा वास्तविक तेज गेंदबाज जो बल्लेबाजों पर हावी होकर विकेट ले सके। शमी इसे साबित कर चुका है और वह एक बेहतर विकल्प नजर आ रहे हैं।’’ सचिन तेंदुलकर बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से काफी प्रभावित है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है।
तेंदुलकर ने आगे कहा,'' अर्शदीप ने काफी उम्मीदें जगाई हैं और वह संतुलित बॉलर नजर आता है। मैंने उनमें जो कुछ भी देखा मुझे प्रतिबद्ध खिलाड़ी लगा क्योंकि जब आप किसी खिलाड़ी पर गौर करते हैं तो उसकी मानसिकता देखते हैं। मुझे यह सबसे अच्छी बात लगी कि यदि अर्शदीप के पास कोई रणनीति है तो वह उसके प्रति प्रतिबद्ध रहता है और यह इस प्रारूप में बेहद महत्वपूर्ण होता है क्योंकि बल्लेबाज ढीले और कुछ नए तरह के शॉट खेलते हैं। इसलिए यदि आपकी कोई रणनीति है तो उस पर पूरी तरह अमल करो।''
बता दें कि भारत को वर्ल्डकप में अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस हाईवोल्टेज मैच का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने पिछले टी20 विश्व कप में भारत को हराया था। भारतीय टीम विश्व कप में होने वाले मैच में पाकिस्तान को हराकर पिछले हार का बदला लेना चाहेगी।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प