उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के कोरोना संक्रमित होने की खबरो से आज हड़कंप मच गया। आज दोपहर कुछ मीडिया संस्थानों ने सुरेश खन्ना के कोरोना संक्रमित होने की खबरें चलानी शुरू कर दी जिसके बाद सुरेश खन्ना ने ट्विटर पर अपने स्वस्थ होने की जानकारी देते हुए खबरों को गलत बताया सुरेश खन्ना ने अपने ट्वीट में लिखा की "मेरे कोरोना संक्रमित होने की खबर पूरी तरीके से असत्य, मिथ्या एवं बेबुनियाद है। मैं पूरी तरीके से स्वस्थ हूं और अपना काम कर रहा हूं। यह खबर शरारतपूर्ण है। मैं शत-प्रतिशत स्वस्थ हूं और कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दें।"
कोविड के दौर में सुरेश खन्ना लगातार अस्पतालों का जायजा करते आ रहे हैं। वह सीएम की टीम 11 की मीटिंग का भी हिस्सा है तो वहीं दूसरी तरफ 20 अगस्त से उत्तर प्रदेश की विधानसभा का मानसून सत्र भी शुरू होने जा रहा है ऐसे में बतौर संसदीय कार्य मंत्री भी वह सदन की कार्यवाही का महत्वपूर्ण हिस्सा रहेंगे। ऐसे में उनके कोरोना संक्रमित होने की अफवाह फैलाने की शरारत की गई लेकिन इससे पहले कि यह शरारत मुकम्मल हो पाती सुरेश खन्ना ने अपने टि्वटर अकाउंट से शरारत करने वालों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। सुरेश खन्ना ने खुद के स्वस्थ होने की जानकारी देते हुए लोगों से इस बात की अपील करें कि वह अफवाहों पर ध्यान ना दें।