मोहम्मदाबाद विधानसभा में अलका राय के समर्थन में निकाला गया रोड -शो। गाजीपुर सदर में सपा प्रत्याशी तथा जंगीपुर विधानसभा में बसपा ने भी दिखाया शक्ति प्रदर्शन
आज़ चुनाव के अन्तिम दिन मोहम्मदाबाद विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी अलका राय के समर्थन में रोड -शो किया गया जिसमें सांसद नीरज शेखर तथा वीरेंद्र सिंह मस्त भी रहे शामिल।गाजीपुर सदर विधानसभा में सपा ने तथा जंगीपुर विधानसभा में बसपा ने भी रोड -शो करके दिखाया अपनी अपनी ताकत।
दिनेश चन्द्र पाण्डेय, जिला संवाददाता गाजीपुर
गाजीपुर समाचार
मोहम्मदाबाद/गाजीपुर/जंगीपुर विधानसभा
आज युसुफपुर मोहम्मदाबाद नगर में भाजपा प्रत्याशी अलका राय के समर्थन में शनिवार को बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर व अन्य वरिष्ठ भाजपा राजनीतिज्ञों के साथ शहनिंदा हनुमान मंदिर से एक रोड शो निकाला गया जो मोहम्मदाबाद नगर के प्रमुख चट्टी चौराहे एवं यूसुफपुर बाजार का भ्रमण किया। यह रोड शो शाहनिंदा होते हुए अग्रवाल टोली गुरुद्वारा रोड ब्लॉक रोड से तहसील मुख्यालय होता हुआ यूनियन बैंक विट्ठल मोड फाटक होते हुए शंकर कोल्ड स्टोरेज पहुंचकर समापन हुआ । रोड शो में भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी का झंडा लिए युवा कार्यकर्ता डीजे के धुन पर जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे गाना बजाते हुए आगे आगे चल रहे थे । अलका राय रोड सो में हाथ जोड़ कर जनता का अभिवादन करती रहीपूरा मोहम्मदाबाद जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान हो गया। इस मौके पर वीरेंद्र राय, प्रमोद राय, दिनेश अग्रवाल पीयूष राय, आनंद राय मुन्ना मंगला यादव,तेजु यादव, मुन्ना यादव, राम जी गिरी, सतीश चंद्र राय,ओपी गिरी, दिनेश वर्मा,अनुप शर्मा, आदि काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे
गाजीपुर नगर में सपा प्रत्याशी जयकिशुन शाहू के समर्थन में भी सपा ने रोड शो निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया जो टेढ़ी बाजार से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्ग होते हुए बंशीबाजार में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर समाप्त हुआ जिसमें जिला अध्यक्ष रामधारी यादव सहित सभी पदाधिकारी शामिल हुए।
जंगीपुर विधानसभा में बसपा प्रत्याशी मुकेश सिंह ने भी 40किमी की लम्बी सड़क यात्रा निकाल कर अपने शक्ति का प्रदर्शन किया तथा लड़ाई में शामिल होने का एहसास कराया।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प