Pro Kabaddi 2022: यू मुंबा ने यूपी योद्धा 30-23 से हराया, फ्लाॅप रहे स्टार रेडर प्रदीप नरवाल
मैच में दोनों टीम ने शुरुआत धीमी की। यू मुंबा की टीम ने जोर दिखाया और डिफेंस पर फोकस किया। जिससे यूपी योद्धा की टीम दवाब में आ गई। लेकिन मुंबा की डिफेंस ने थोड़ी देर बाद अपनी ताकत दिखाना शुरु कर दिया और यूपी पर दबाव बनाने लगे। पहला हाॅफ समाप्त होने तक मुंबा ने 5 प्वाइंट की बढ़त बना ली थी।
प्रो कबड्डी लीग के आज के मैच में यू मुंबा ने यूपी योद्धा को हरा दिया है। यू मुंबा ने अपने डिफेंडर्स के दम पर मैच को 30-23 से जीत लिया। यूपी के रेडर्स मुंबा की डिफेंस को नहीं भेद सके, यूपी की टीम में मौजूदा लीग के सबसे सफल रेडर प्रदीप नरवाल ने अपनी टीम और कबड्डी फैंस को बुरी तरह से निराश किया।
मैच में दोनों टीम ने शुरुआत धीमी की। यू मुंबा की टीम ने जोर दिखाया और डिफेंस पर फोकस किया। जिससे यूपी योद्धा की टीम दवाब में आ गई। लेकिन मुंबा की डिफेंस ने थोड़ी देर बाद अपनी ताकत दिखाना शुरु कर दिया और यूपी पर दबाव बनाने लगे। पहला हाॅफ समाप्त होने तक मुंबा ने 5 प्वाइंट की बढ़त बना ली थी।
सेकेंड हाफ की शुरुआत में ही यूपी ऑल आउट की कगार पर पहुंच गई। लेकिन सुमित और आशू सिंह ने सुपर टैकल करके टीम के ऑल आउट को बचाया और फिर एक और सुपर टैकल करके यूपी ने संभलने की कोशिश की, लेकिन मुंबा ने फिर से दबाव बनाना शुरु किया और आखिर में सेकंड हाफ पूरा होने के 10 मिनट पहले यूपी को ऑल आउट करके 6 प्वाइंट्स की बढ़त ले ली थी।
कुल अंक: यू मुंबा 30 – 23 यूपी योद्धा
रेड प्वाइंट: यू मुंबा 13-12 यूपी योद्धा
टैकल पॉइंट्स: यू मुंबा 14 – 11 यूपी योद्धा
ऑल-आउट अंक: यू मुंबा 2 – 0 यूपी योद्धा
अतिरिक्त अंक: यू मुंबा 1 – 0 यूपी योद्धा
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प