भारत की अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए अंडर 19 विमेंस टी20 विश्व कप 2025 का खिताब जीत लिया है। फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर अपने शानदार अभियान को समाप्त किया। भारत ने टूर्नामेंट में खेले सभी मैचों में जीत हासिल की और एक भी मैच में हार का सामना नहीं किया।
जी तृषा बनीं टूर्नामेंट की स्टार
इस पूरे टूर्नामेंट में भारत की तरफ से जी तृषा ने शानदार प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शीर्ष पर रहीं। उनके शानदार खेल ने भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाया और अंत में जीत दिलाई। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम ने फाइनल में भारत के खिलाफ ऑल आउट होने तक केवल 82 रन ही बनाए। सबसे ज्यादा रन वूर्स्ट ने बनाए, जिन्होंने 18 गेंदों में 23 रन जोड़े, जिसमें तीन चौके भी शामिल थे। भारत की गेंदबाजों ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका को पूरी तरह से दबाव में रखा। भारत के लिए तृषा ने 3 विकेट, परुनिका और आयुषी शुक्ला ने 2-2 विकेट, जबकि वैष्णवी ने भी 2 विकेट लिए।
फाइनल में भारत की शानदार शुरुआत
फाइनल मैच में भारत ने शानदार तरीके से टारगेट का पीछा शुरू किया। कमलिनी और गोंगाडी तृषा ने मिलकर 4.3 ओवरों में 36 रनों की पार्टनरशिप की। हालांकि कमलिनी 8 रन बनाकर आउट हो गईं, फिर तृषा और सानिका चालके ने मिलकर भारत को जीत दिलाई। तृषा ने 33 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल थे। वहीं सानिका चालके 26 रन बनाकर नाबाद लौटीं।
साउथ अफ्रीका की पारी का संक्षिप्त विवरण
साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में केवल 82 रन बनाये। साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को जल्दी-जल्दी विकेट गवाने पड़े। परुणिका सिसोदिया ने सिमोन लॉरेन्स को बोल्ड किया, जबकि शबनम शकील ने जेम्मा बोथा को कैच करवा दिया। फिर आयुषी शुक्ला ने दियारा रामलाकन को बोल्ड किया। गोंगाडी तृषा ने कप्तान कायला रेनेके को आउट किया और आयुषी शुक्ला ने काराबो मेसो को अपनी फिरकी में फंसाया।
टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत
भारत ने लगातार दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया है। पहला संस्करण 2023 में साउथ अफ्रीका में हुआ था, जिसमें भारतीय टीम शेफाली वर्मा की कप्तानी में विजेता बनी थी। इस बार भी भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने सभी सात मैचों में जीत हासिल की और निकी प्रसाद की कप्तानी में तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन किया।