उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा,"...डॉ. राम मनोहर लोहिया ने समाजवादियों के लिए एक बात कही थी कि जो संपत्ति के चक्कर में पड़े वह सच्चा समाजवादी नहीं है। ये आज के समाजवादी सिर्फ संपत्ति में उलझे हुए हैं, खाली प्लॉट पर इनके झंडे हर जगह लगते थे, इनके झंडे अपराधियों और माफियाओं को बचाने के लिए थे। जब देश और दुनिया महाकुंभ के लिए प्रयागराज की ओर आकर्षित हो रही है, तब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष महाकुंभ को लेकर रोज दुष्प्रचार करते हैं।"
सपा पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और सपा सरकार के समय की कानून-व्यवस्था का जिक्र कर भी विपक्षी दल को घेरा। सीएम योगी ने सपा सरकार के समय दलितों की जमीन पर कब्जा करने के कथित मामले का जिक्र करते हुए कहा कि खाली प्लॉट पर झंडा लगा देते थे और फिर कब्जा कर लेते थे। उन्होंने कहा कि हमने अपराधियों पर नकेल कसी और हमने कहा कि गरीबों की जमीन पर कब्जे का ये खेल हमारी सरकार के समय नहीं चलेगा।
मिल्कीपुर आरक्षित विधानसभा सीट है, जहां 3.58 लाख मतदाताओं में से 1.40 लाख दलित हैं। दलित मतदाताओं में से करीब 50,000 पासी समुदाय से हैं, जबकि कोरी और जाटव का अच्छा-खासा वोट बैंक है। इस विधानसभा क्षेत्र में करीब 50,000 ओबीसी, 60,000 ब्राह्मण, 50,000 यादव, 30,000 मुस्लिम और 25,000 राजपूत मतदाता हैं। नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि समाप्त होने के बाद मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए दस उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।