इनपुट- रवि शर्मा, लखनऊ
अध्यक्ष, उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि० डॉ० आशीष कुमार गोयल ने आज मुख्यालय में ट्रांसफार्मर आपूर्ति करने वाली फर्माें की बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में उच्च क्वालिटी के ट्रांसफार्मर लगाये जायें जिससे उनकी क्षतिग्रस्तता कम हो।
बेहतर बिजली आपूर्ति के लिये यह अत्यन्त आवश्यक है। इसलिये जिन राज्यों में इस क्षेत्र में अच्छा कार्य हुआ है वहॉ कारपोरेशन अपनी टीमें भेजकर विस्तृत जानकारी मंगायें और यदि प्रदेश के लिये वह लाभदायक तथा किफायती हो तो उसे तुरन्त लागू किया जाये। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर खरीद के विज्ञापनों में एकरूपता होनी चाहिए।
इसके अतिरिक्त अध्यक्ष ने बताया कि ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त न हो इस पर किये गये प्रयासों का लाभ दिखाई पड़ रहा है। पिछले वर्षों की तुलना में ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्ता में कमी आयी है तथा प्रदेश की बिजली व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु जो भी उपकरण या सामग्री खरीदी जाये वह उच्च क्वालिटी तथा निर्धारित मानकों के अनुरूप हो।