सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

अस्पताल मे मिला अमित नाम से, फिर असली रूप मे आ गया तौहीद खाँ; हिन्दू लड़की बनी शिकार... मियाँ- बीवी दोनों बोले- 3 निकाह हमारे मजहब के हिसाब से मुकम्मल

तौहीद ने अमित बन कर हिन्दू लड़की को फँसाया प्यार के जाल मे फिर किया रेप

Rahul Panday
  • Apr 20 2025 10:39PM

उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले से लव जिहाद और धर्मांतरण का मामला सामने आया है। यहाँ अस्पताल में नौकरी करने वाली एक हिन्दू लड़की को वहीं काम कर रहे एक मुस्लिम युवक ने पहले दोस्ती की फिर इस्लाम कबूलने का दबाव बनाने लगा । आरोपित का नाम तौहीद है जो पहले से शादीशुदा और बाल-बच्चेदार है। वह पीडिता से जबरन निकाह करने पर भी आमादा हो गया। वह इस्लाम मे कई बीवियाँ रखने वाले नियम का हवाला भी देने लगा। इंकार करने पर तौहीद ने पीड़ित को कत्ल करने की भी धमकी दी । हिन्दू संगठनों द्वारा दिखाई गई नाराजगी के बाद रविवार (20 अप्रैल 2025) को पुलिस ने तौहीद को गिरफ्तार कर लिया है। 

यह मामला शाहजहाँपुर जिले के थानाक्षेत्र पुवायां का है। बुधवार (15 अप्रैल 2025) को यहाँ एक हिन्दू महिला ने पुलिस मे शिकायत दर्ज कारवाई है। शिकायत मे महिला ने बताया कि वह जिले के ही एक अस्पताल मे नौकरी करती है। इसी अस्पताल मे तौहीद खान भी काम करता था। दोनों की यहीं जान-पहचान हुई। तौहीद ने धोखे से महिला का नंबर ले लिया। वह महिला को अनजान नंबरों से मैसेज भेजने और कॉल करने लगा।  

शुरूआत मे पीडिता ने अनदेखा किया तो तौहीद खुल कर सामने आ गया। उसने पीड़ित को इस्लाम कबूल कर के खुद से निकाह करने की हिदायत दी। जब पीड़िता ने तौहीद के शादीशुदा होने का जिक्र किया तो उसने खुद को 3 बीवियाँ रखने के लिए मजहब के हिसाब से वैलिड बताया। जब पीड़िता ने इसकी शिकायत तौहीद की बीवी से की तो उसने भी अपने शौहर का पक्ष लिया। तौहीद की बीवी ने अपने शौहर की बातों को जायज और मजहब के हिसाब से मुकम्मल करार दे डाला। 

मियाँ-बीवी द्वारा बनाए जा रहे दबाव को पीडिता ने सिरे से खारिज कर दिया। इस पर पीड़ित को तौहीद ने जान से मार डालने की भी धमकियाँ देनी शुरू कर दीं। उसने अपनी पहुँच बहुत ऊपर तक बताई और कहा, "मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता।" अपने एक विडिओ बयान मे पीडिता का दावा है कि तौहीद ने पहले खुद को अमित बताया था। एक दिन उसने कहीं घुमाने के बहाने पीडिता को कोल्डड्रिंक मे नशा दिया और दुष्कर्म किया। इसी दौरान तौहीद ने पीड़ित की अश्लील विडिओ बना डाली। यही वीडियो दिखा कर तौहीद ने लगातार पीडिता को ब्लैकमेल किया। 

थक हार कर पीड़िता ने हिन्दू संगठनों और पुलिस को पूरी बात बताई। 16 अप्रैल को पुलिस ने तौहीद खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 (2) और 78 (1) के तहत केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी।  सुदर्शन न्यूज के पास fir कॉपी मौजूद है। इस बीच हिन्दू संगठन के सदस्यों ने जल्द से जल्द तौहीद को गिरफ्तार करने की माँग उठानी शुरू कर दी। फरार चल रहे तौहीद की गिरफ़्तारी के लिए दबिश डाली जाने लगी। महिला सब इंस्पेक्टर मंजू चौधरी को तौहीद को पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई।

4 दिनों के अथक प्रयास के बाद आखिरकार मंजू चौधरी ने 20 अप्रैल को तौहीद खान को दबोच ही लिया। तौहीद पर धारा 123 और 64 (2) (m) के साथ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन के सेक्शन और जोड़े गए हैं। मामले मे जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई जारी है। इस मामले मे कुछ नेताओं द्वारा भी तौहीद के पक्ष मे दबाव बनाने की बात भी कही गई है। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार