क्रिप्टो करेंसी व ट्रेडिंग कराकर धनराशि को दोगूंगा कराने का लालच देकर
वाट्सअप व टेलीग्राम पर फर्जी ग्रुप चैनल बनाकर उसमें OKX & LSEC एप
या चैनल के माध्यम से डाउनलोड कराकर क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग कराई जाती
थी। प्लेटफॉर्म OKX & LSEC पर फर्जी धनराशि को दर्शाया जाता था।
जब
ग्राहक द्वारा धनराशि को निकालने का प्रयास किया जाता था तो धनराशि नही
निकलती थी। जिसके संबंध में ग्राहक द्वारा संपर्क करने पर 30 प्रतिशत टैक्स
जमा करने की बात कहने पर धनराशि को निकालने हेतु बताया जाता था।जिससे
ग्राहक को गुमराह करके धनराशि विभिन खातों में UPI के माध्यम से डलवाकर अलग
अलग स्थानों से निकाल ली जाति थी।