केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने 23 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले की घटना को कायरता पूर्ण कुकृत्य बताते हुए कड़े शब्दों में इसकी भर्त्सना की है। केंद्रीय मंत्री मांझी ने कहा है कि धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की सरजमीं पर आतंकियों ने जिस क्रूरता के साथ पर्यटकों को निशाना बनाया उसे सभ्य समाज कभी भी स्वीकार नहीं कर सकता।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताते हुए कहा है कि अब आतंकियों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। मांझी ने कहा कि हम हमलावरों को बता देना चाहते हैं कि भारत अब वह भारत नहीं जहाँ “एक गाल पर थप्पड़ मारने पर दूसरा गाल बढ़ा दिया जाता था”,ये नया भारत है “चुन-चुन कर आतंकियों को मारेंगें”। हम इस घटना को अंजाम देने वाले और इसकी साजिश रचने वालों को ऐसी मौत मारेंगें कि उनकी आने वाली पीढ़ियाँ दहशतगर्द शब्द भूल जायेगीं।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि इस कठिन वक्त में हम सब भारतीय एकजुट हैं और हमें भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी अपनी जिस कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं उसी के अनुरूप जल्द ही आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे। आतंक को करारा जवाब मिलेगा, उल्टी गिनती शुरू है।