दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा एवं केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा की उपस्थिति में आज आम आदमी पार्टी के बापरौला के निगम पार्षद रवींद्र सोलंकी और मंगलापुरी से निगम पार्षद नरेंद्र गिरसा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर सांसद कमलजीत सहरावत एवं योगेन्द्र चांदोलिया, मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर और अन्य दलों से पार्टी में प्रवेश समिति सदस्य नितिन त्यागी भी उपस्थित थे। वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी का पटका पहनाकर दोनों निगम पार्षदों को भाजपा की सदस्यता दिलाई और दोनों का स्वागत करते हुए कहा कि दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 10 सालों में सिर्फ भ्रष्टाचार की सरकार चल रही है। दिल्ली सरकार की हर योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी है।
सचदेवा ने कहा कि चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे जो लोग दिल्ली की सेवा कर उसे बेहतर बनाना चाहते हैं और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प के साथ जुड़ना चाहते हैं वह भाजपा के साथ दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र गिरसा एवं रविंन्द्र सोलंकी दो ऐसे नाम है जिन्होंने अपने-अपने वार्ड ही नहीं लोकसभा क्षेत्र में अपने काम और जनसेवा से नाम कमाया है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 5 फरवरी को जब वोट होगा तो दिल्ली में आप-दा का सफाया होगा, दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी और दिल्ली में लगातार विकास कार्य की गति दो गुणी रफ्तार से आगे बढ़ेगी। कमलजीत सहरावत ने कहा कि पिछले दो सालों से आम आदमी पार्टी के पास नगर निगम सत्ता है पर पार्षदों को सिर्फ 15 लाख रुपये विकास कार्य के नाम पर दिया जा रहा है।
इसलिए दिल्ली की जनता ने जिस विश्वास के साथ आम आदमी पार्टी को वोट दिया है, आज उस विश्वास को तोड़ने का काम अरविंद केजरीवाल ने किया है। आज विकास अभाव पीड़ा के चलते दोनों निगम पार्षदों ने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है और मुझे पूर्ण विश्वास की इनके भाजपा के साथ मिलने से बपरौला और मंगलापुरी क्षेत्रों का लगातार विकास होगा।