किरण सिंह देव को छत्तीसगढ़ बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। उन्हें दूसरी बार यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने इसको लेकर ऐलान किया है।
दरअसल, किरण सिंह देव ने हाल ही में अपने कार्यकाल का एक साल पूरा किया है। अपने एक वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने संगठन के सभी कार्य सम्पन्न किये। राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद किरण देव सिंह को एक बार फिर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस वजह से फिर सौंपी गई कमान
छत्तीसगढ़ नगर निगम चुनाव के मुहाने पर खड़ा है और ऐसे में पार्टी आलाकमान राज्य संगठन के ढांचे में कोई छेड़छाड़ करने के मूड में नहीं है, यह भी एक बड़ी वजह है कि, उनको एक बार फिर से छत्तीसगढ़ बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष सौंपा गया है।
आदिवासी समाज से आते हैं किरन देव
आपको बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह बस्तर के आदिवासी समुदाय से आते है। ऐसे में बीजेपी यह दिखाने की पूरी कोशिश करेगी कि पार्टी ने आदिवासी समाज को नेतृत्व दिया है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक दीपक बैज भी बस्तर से आते हैं। किरण सिंह देव को रिपीट करने का सबसे बड़ा कारण यह भी माना जा रहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं में किरण देव सिंह को लेकर कोई खास विरोध या नाराजगी नहीं है।