राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि, लाउडस्पीकर को लेकर कमेटी बनाई जाएगी और उसकी रिपोर्ट के बाद सख्त कानून भी लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि, लाउडस्पीकर को लेकर जो बात सामने आ रही है. उसको लेकर हम एक कमेटी बनाएंगे. उसमें लाउडस्पीकर की आवाज से परेशानी को लेकर कहां-कहां से कितनी कितनी शिकायतें आ रही हैं.
कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद उसकी समीक्षा करेंगे. उसके बाद हम तय करेंगे कि इस पर कुछ नियम बनाने हो या कानून बनाना हो उस पर निर्णय लिया जाएगा. जरूरत पड़ी तो इस पर कानून भी बनाएंगे. आज होली का समय मिलन लूणी विधायक व कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने अपने क्षेत्र लूणी जोधपुर में रखा गया था.
उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि, हमने राजनीतिक सौहार्द की नई शुरुआत की है. सबका साथ सबका विकास के अनुसार हम सबको साथ लेकर चल रहे हैं. विपक्ष के सभी नेताओं को सभी राजनीतिक दल को हम साथ लेकर चलने के लिए एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं. जिससे कि क्षेत्र का विकास हो सके.