सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ED की टीम पर हमला... पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे के घर चल रही थी रेड

Attack on ED Team: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED का बड़ा एक्शन, पत्थरबाजी और ED की टीम को रोकने का प्रयास।

Ravi Rohan
  • Mar 10 2025 7:23PM

छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके बेटे और अन्य लोगों के परिसरों पर छापे मारे। हालांकि, इस छापेमारी के दौरान ईडी की टीम पर हमला हुआ। जब टीम छापे के बाद बाहर निकल रही थी, तब वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन पर हमला किया। इस घटना के बाद ED ने बताया कि वह हमले के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराएगी।

कांग्रेस ने जताई नाराजगी, आरोप लगाया राजनीतिक बदले की कार्रवाई

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर छापेमारी को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। पार्टी का कहना है कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान सरकार के सामने आने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भूपेश बघेल के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह छापेमारी ईडी के माध्यम से राजनीतिक प्रतिशोध लेने की कोशिश है।

ED की छापेमारी में भूपेश बघेल के बेटे समेत कई परिसरों की तलाशी

इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाले के सिलसिले में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ धनशोधन मामले की जांच शुरू की थी। ED ने इस जांच के तहत उनके और उनके करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल के परिसरों पर भी छापे मारे। इन परिसरों की तलाशी धनशोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत ली जा रही है, ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार