कर्णावती से हवाई जहाज में यात्रा कर आए दो बदमाशों ने मेरठ में लूटपाट का तांडव मचाया। बदमाशों ने कंकरखेड़ा से पल्लवपुरम तक चेन लूट की तीन वारदातों को अंजाम दिया। इन घटनाओं से इलाके में दहशत फैल गई। इस मामले में पुलिस ने आरिफ को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा बदमाश इमरान मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी के पास से अहमदाबाद लौटने का रिटर्न टिकट बरामद हुआ है। ये मामला गुरुवार (27 मार्च 2025) का है।
पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के शांतिनगर निवासी विपिन यादव, जो एसएसपी मेरठ कार्यालय में सिपाही के पद पर तैनात हैं, ने घटना के बारे में बताया कि उनकी मां उर्मिला यादव बुधवार सुबह करीब दस बजे उनके घर आ रही थीं, तभी केटीएम बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनके गले से चेन झपट ली। बाद में ये बदमाश पीएससी नाले से होते हुए कंकरखेड़ा के हरीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने और भी महिलाओं से चेन लूटी।
पुलिस की जांच में यह सामने आया कि गिरफ्तार बदमाश आरिफ कर्णावती के एक कपड़ा व्यापारी है। वह और उसका साथी इमरान मेरठ लूटपाट करने आए थे। पुलिस ने बताया कि आरिफ बुधवार सुबह कर्णावती से हवाई जहाज द्वारा मेरठ आया था। यहां से उसने अपने साथी इमरान के साथ मिलकर महिलाओं से जेवरात लूटे, क्योंकि वह सोने की बढ़ी हुई कीमत से लाभ उठाना चाहते थे। लूट का सामान इमरान के पास था, जबकि आरिफ के पास से बिना नंबर की केटीएम बाइक, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।
आरिफ ने पुलिस से बातचीत के दौरान बताया कि वह ईद के मौके पर परिवार के साथ जश्न मनाने की तैयारी कर रहा था। बता दें कि आरिफ और इमरान ने लूट की योजना बनाई थी और लूट से प्राप्त पैसों से वे ईद मनाने का सोच रहे थे। एक अन्य अहम जानकारी सामने आई है कि इमरान का एक ठिकाना दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में भी है। पुलिस ने फरार बदमाश इमरान की तलाश शुरू कर दी है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि दोनों थानों पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। एक बदमाश गिरफ्तार हो चुका है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इन दोनों का आपराधिक इतिहास क्या है। अधिकारियों का कहना है कि दोनों बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इन मामलों की गहनता से जांच कर रही है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है।