दिल्ली में AAP और BJP के बीच प्रदूषण को लेकर आरोप-प्रत्यारोप होते जारी है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने AAP-शासित नगर निगम (MCD) पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि, यह जानबूझकर प्रदूषण बढ़ाने की साजिश है.
उन्होंने कहा कि, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहतर हुआ था, लेकिन अब कई जगहों पर कूड़े के ढेर में आग लगाई जा रही है. पर्यावरण मंत्री मंत्री सिरसा ने कहा, मुझे इस तरह की घटनाओं की लगातार जानकारी मिल रही है.
वहीं उन्होंने कल रात की घटना का वीडियो साझा करते हुए कहा कि AAP-नियंत्रित MCD के तहत यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में BJP सरकार प्रदूषण कम करने के लिए लगातार काम कर रही है. लेकिन अब जानबूझकर आग लगाकर दिल्ली की हवा खराब करने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि, इस जन-विरोधी व्यवहार पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. सिरसा ने MCD के मेयर और जिम्मेदार अधिकारियों पर मामला दर्ज करने की मांग की. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.