कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. दरअसल, संजय निषाद ने उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 8 साल पूरे होने पर कहा कि, पहले भी यहां नेता, मंत्री और मुख्यमंत्री हुआ करते थे. लेकिन असली में धरातल पर जो कुछ दिखाई दिया, वह हमारे अभिभावक प्रेरणास्रोत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा ही हुआ है. इसलिए हम सौभाग्यशाली हैं.
डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि, गोरखपुर के जनमानस से वह कहेंगे कि वह बहरूपियों, विभीषण और नकारात्मक सोच रखने वालों से सावधान रहें. यह गरीबी बढ़ाने वाले लोग थे. हर वर्ग-जाति के लोग उनसे सतर्क रहें.
मंत्री ने कहा कि, विरासत विकास की ओर जा रहा है. बच्चों का भविष्य बना रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार हर क्षेत्र में जो सफलता मिला है. जो शांति और अपराध मुक्त प्रदेश में लोग शांति से जी रहे हैं, वे सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बन रहे हैं.
वहीं इससे पहले डॉ. संजय निषाद ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि, रामगढ़ ताल जो यहां पर है, पहले लोग नाक बंद करके आते-जाते थे. अब यहां सभी लोग पर्यटन के रूप में आ रहे हैं. वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने और अर्थव्यवस्था में दूसरे नंबर पर लाने के साथ गोरखपुर को विशेष रूप से चमकाने के लिए बधाई देते हैं.