उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में रोइंग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने रजत पदक जीता।
उत्तराखंड के टिहरी में आयोजित रोइंग की स्पर्धा में पुरुष कॉक्सलेस पेयर में उत्तर प्रदेश के पुनीत कुमार व मो.आदिल की जोड़ी ने कड़ी चुनौती पेश की और 7:15.5 के समय के साथ रजत पदक अपने नाम किया।
वहीं मामूली अंतर से आगे रहे मध्य प्रदेश के मनमोहन व भीम सिंह ने 7:11.4 के समय के साथ स्वर्ण पदक तथा उत्तराखंड के जसवीर सिंह व हरिंदर सिंह को 7:24.2 के समय के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया।
वर्तमान में देवरिया में खेल कोटे से युवा कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात लक्ष्मण अवार्डी पुनीत कुमार एशियन गेम्स 2023 में रजत व कांस्य पदक विजेता है तथा उत्तर प्रदेश के उभरते हुए सितारे गाजीपुर निवासी मो.आदिल ने पहली बार राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में पदक अपने नाम किया है। बताते चलें की टीम ऑफिशियल कुदरत अली भारतीय सेना में तथा राज शर्मा शिक्षा विभाग सीतापुर में कार्यरत हैं।
राष्ट्रीय खेलों में रोइंग स्पर्धा के पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश के शानदार प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के संरक्षक एमएलसी पवन सिंह चौहान, सचिव सुधीर शर्मा तथा जिला संगठन के अध्यक्ष मुनींद्र अवस्थी ने दोनों खिलाड़ियों और टीम कोच कुदरत अली तथा मैनेजर राज शर्मा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प