इनपुट- राम दत्त द्विवेदी, लखनऊ
राजधानी लखनऊ में थाना बाजारखाला पुलिस टीम ने विवेचना निस्तारण में पश्चिमी जोन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के थाना बाजारखाला ने विवेचना निस्तारण अभियान के तहत 65 मामलों का सफल निस्तारण किया है।
इसके परिणामस्वरूप पश्चिमी जोन में तृतीय स्थान और विवेचना निस्तारण प्रतिशत (72.20%) में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । सब-इंस्पेक्टर जयकृष्ण द्विवेदी ने पश्चिमी जोन में सर्वाधिक 24 एसआईडी जनरेट कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। थाना बाजारखाला की मेहनत और लगन की पुलिस उपायुक्त पश्चिमी एवं अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने सराहना की। पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने के बाद पुलिसकर्मियों ने कहा कि थाना बाजारखाला पुलिस का लक्ष्य है कि भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट कार्य किया जाए।