सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Maharashtra: नासिक में अवैध रूप से रह रहे आठ बांग्लादेशी गिरफ्तार, बनवा लिया था फर्जी आधार कार्ड

महाराष्ट्र के नासिक में अवैध रूप से रह रहे आठ बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Deepika Gupta
  • Feb 7 2025 9:02AM

महाराष्ट्र के नासिक जिले में क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी नागरिक अवैध रूप से नासिक के अडगांव पुलिस थाना क्षेत्र स्थित एक निर्माण स्थल पर रह रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी बिना दस्तावेजों के इस स्थान पर रहकर अवैध गतिविधियों में शामिल हैं। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने इस सूचना को गंभीरता से लिया।

अवैध रूप से रह रहे आठ बांग्लादेशी  

सूचना के आधार पर पुलिस ने इस क्षेत्र में छापेमारी की और आठ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। इन नागरिकों ने भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए फर्जी आधार कार्ड भी बनवाए थे। पुलिस ने उनकी जाँच की और पाया कि यह दस्तावेज पूरी तरह से फर्जी थे। इनकी गिरफ्तारी के बाद जांच में यह बात सामने आई कि वे लंबे समय से यहां रह रहे थे, लेकिन किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेजों के बिना।

पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अवैध तरीके से भारत में प्रवेश किया था और यहां रहकर काम कर रहे थे। उनके पास न तो कोई वैध वीजा था और न ही कोई अन्य वैध कागजात। पुलिस ने इस मामले में और भी जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता चल सके कि इन बांग्लादेशी नागरिकों के भारत में प्रवेश के पीछे कौन लोग थे और इसके लिए उन्हें किसने मदद दी थी।

पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। इस घटना के बाद पुलिस ने नासिक जिले में अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की योजना बनाई है। नासिक पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस तरह के मामलों में कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी अवैध रूप से भारत में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय नागरिकों में भी खुशी की लहर है।  


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार