सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

छत्तीसगढ़ के वक्फ संपत्तियों का जल्द होगा खुलासा, सभी मुतवल्लियों को भेजा पत्र

छत्तीसगढ़ के वक्फ संपत्तियों का जल्द खुलासा होगा।

Rashmi Singh/ Yogesh Mishra
  • Feb 7 2025 9:38AM

छत्तीसगढ़ के वक्फ संपत्तियों का जल्द खुलासा किया जाएगा। इसके लिए CEO वक्फ बोर्ड ने प्रदेश के सभी मुतवल्लियों को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्हें मस्जिदों, मदरसों, दरगाहों, कब्रिस्तानों, दुकानों, कृषि भूमि, स्कूलों, और प्लॉट्स की जानकारी भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि, पत्र में मुतवल्लियों से वक्फ संपत्तियों की सभी प्रकार की जानकारी, जैसे कि संबंधित भूमि के दस्तावेज़, 12 फरवरी तक भेजने को कहा गया है। इसमें मस्जिदें, मदरसे, दरगाहें, कब्रिस्तान, कृषि भूमि, दुकानें, स्कूल और प्लॉट्स शामिल हैं।

बैठक में हुई चर्चा

हाल ही में दिल्ली में हुई एक बैठक में संयुक्त संसदीय समिति वक्फ, लोकसभा सचिवालय और भारत सरकार के सचिव (अल्पसंख्यक कार्य) के बीच वक्फ संपत्तियों के मुद्दे पर चर्चा की गई। इस बैठक में सभी राज्यों के प्रमुख सचिव, सचिव और CEO वक्फ उपस्थित रहे।

वक्फ संपत्तियों का डिजिटलीकरण

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वक्फ संपत्तियों का डिजिटलीकरण IIT द्वारा किया जाएगा और सभी जानकारी को केंद्रीय पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इसके लिए पोर्टल में वक्फ संपत्तियों को दर्ज करने के पीछे कई अहम कारण बताए गए हैं, जिनमें पारदर्शिता और सही जानकारी का भंडारण शामिल है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार