Maharashtra CM: महायुति ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, राज्यपाल को सौंपी चिट्ठी
महायुति ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। राज्यपाल को चिट्ठी सौंप दी है।
विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। महायुति ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को चिट्ठी सौंप दी है। दरअसल, आज महायुति की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुन लिया गया था। जिसके बाद अब यह तय है कि, महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही होंगे। फडणवीस कल यानी 5 दिसंबर को तीसरी बार सीएम के तौर पर शपथ लेंगे। उनके साथ अजित पवार और एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प