सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत मल्हीपुर में दिलाई पंच प्रण की शपथ एवं किया शिलाफलकम का अनावरण

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ भव्य शुभारम्भ

नरें
  • Aug 10 2023 12:45PM
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ भव्य शुभारम्भ जनपद में आयोजित किए गये कार्यक्रम जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत मल्हीपुर में दिलाई पंच प्रण की शपथ एवं किया शिलाफलकम का अनावरण सभी कार्यालयों सहित जनपदवासियों ने ली पंच प्रण की शपथ वीरों को किया गया नमन सहारनपुर, दिनांक 09 अगस्त, 2023 (सू0वि0)। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने विकासखण्ड बलियाखेडी के उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हीपुर में आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का माँ सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव ने हम सभी भारतवासियों को एक नये भारत का दर्शन कराया है। मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में हम सभी को अनेकानेक जाने-अनजाने वीर शहीदों को नमन करने का अवसर प्राप्त हुआ, जिन्होंने देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होने कहा कि भारत के विकसित राष्ट्र बनने का सपना सबके संयुक्त प्रसाय एवं महिला सहभागिता से ही पूर्ण होगा। उन्होने सभी विद्यालयों के बच्चों को कहा कि पंच प्रण शपथ को अपनी अभ्यास पुस्तिका में स्वयं लिखें एवं समय-समय पर इसे पढकर इससे प्रेरित होकर राष्ट्रहित में अपना योगदान देते रहें। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार एवं अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के संरक्षक श्री जयनाथ शर्मा द्वारा शिलाफलकम का अनावरण किया गया। उन्होने अमृत कलश हेतु संग्रहित की गई गांव की मिट्टी को अमृत कलश में भरा। विद्यालय परिसर में जिलाधिकारी ने कदम एवं मुख्य विकास अधिकारी ने कपूर का पौधा रोपित किया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्वागत गीत का गायन किया गया। साथ ही छात्राओं द्वारा मेरी माटी मेरा देश पर आधारित देश भक्ति गीत गाकर देश के अमर शहीदों को याद किया। जिलाधिकारी ने छात्राओं द्वारा दी गयी देशभक्ति गीत की प्रस्तुति पर प्रसन्न होकर शॉल एवं पटका देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने अमृतकाल के पंच प्रण के अन्तर्गत विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता एवं नागरिकों में कर्त्तव्य की भावना संबंधी शपथ दिलायी। शपथ मैं शपथ लेता हूँ कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर संभव प्रयास करूंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूंगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, ब्लाक प्रमुख श्रीमती सोनिया देवी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजीव कुमार सक्सेना, उप निदेशक कृषि डॉ0 राकेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक कुमार शर्मा, बीडीओ श्री राकेश कुमार सहित ग्राम प्रधान एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। ---------------------------------------

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार