सहारनपुर: नानौता पुलिस ने की गांव में पहुंचकर ग्रामीणों संग बैठक
थाना क्षेत्र नानौता के गांव गुडंब में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ एक बैठक की। जिसमें गांव के सभी जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन ने सभी ग्रामीणों से सहयोग की अपील
नरेश कुमार उर्फ भूपेंद्र राणा
थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिभुवन सिंह, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार आदि पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र नानौता के गांव गुडंब में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ एक बैठक की। जिसमें गांव के सभी जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन ने सभी ग्रामीणों से सहयोग की अपील की। इंस्पेक्टर त्रिभुवन सिंह ने कहा कि उनके दरवाजे हमेशा सभी के लिए खुले हैं। गांव में यदि कोई विवाद होता है, तो पहले जिम्मेदार लोग निपटाने का प्रयास करें, अन्यथा उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। अवैध कार्यों में लिप्त लोगो की सूचना पुलिस को दें, ताकि उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा सके। ग्रामीणों ने पुलिस को सहयोग किए जाने का आश्वासन दिया है।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प