सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

चुनाव से पहले UP दहलाने की साजिश का भांडाफोड़ किया मऊ पुलिस व UP STF ने... शबाना, शबनम, रुबीना व तनवीर सहित 9 गिरफ्तार

गिरफ्तार लोगों के नाम रूबीना अंसारी, शबाना खातून व शबनम बानो, तनवीर आलम, सिजवान अंसारी, रिजाउल हक, मो खालिद, लियाकत अली और परवेज आलम हैं. इसके अलावा बड़ी तादाद अवैध असलहे बारामद हुईं हैं.

Abhay Pratap
  • Aug 27 2021 1:29PM

उत्तर प्रदेश की Mau Police तथा UP STF ने जिले में एक अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह पर्दाफाश किया है. एसटीएफ ने तीन महिलाओं समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम रूबीना अंसारी, शबाना खातून व शबनम बानो, तनवीर आलम, सिजवान अंसारी, रिजाउल हक, मो खालिद, लियाकत अली और परवेज आलम हैं. इसके अलावा बड़ी तादाद अवैध असलहे बारामद हुईं हैं. बताया जा रहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल को दहलाने की बड़ी साजिश चल रही थी जिसे मऊ पुलिस व यूपी एसटीएफ ने नाकाम किया है.

एसटीएफ ने बयान में बताया कि उसे जानकारी मिली थी कि अन्तरराज्यीय स्तर पर अवैध असलहों के तस्करों द्वारा जनपद मऊ में असलहे बनाने के कारखाने का संचालन/अवैध शस्त्रो का निर्माण करके आपराधिक गिरोहों को आपूर्ति करने का अवैध कार्य किया जा रहा है. बयान के अनुसार इस सूचना पर एसटीएफ के एक दल ने अवैध असलहा बनाने के कारखाने का भण्डाफोड़ करके नौ व्यक्तियों (पुरूष/महिला) को बिहार एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में निर्मित, अर्धनिर्मित अवैध असलहे, असलहा बनाने का सामान व उपकरण बरामद किया है.

बयान के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में रूबीना अंसारी, शबाना खातून व शबनम बानो (तीनो महिलायें) व तनवीर आलम, सिजवान अंसारी, रिजाउल हक, मो खालिद, लियाकत अली और परवेज आलम शामिल हैं. बयान के अनुसार इनके पास से भारी मात्रा में बने हुए एवं अर्धनिर्मित अवैध असलहे बरामद किये गये हैं. बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ करके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ली जा रही है.
 
 एसपी के अनुसार, बारह साल पहले सगे भाई तनवीर व तबरेज यहां की सगी बहनों शबाना खातून से तबरेज व शबनम बानों से तनीवर ने शादी की. इसके बाद दक्षिणटोला थाना के प्यारेपुरा में शबाना व कोतवाली के रघुनाथपुरा में शबनम बानों परिवार संग अपना मकान बनवाकर रहती थीं. मकान बनवाते ही दोनों ने भूखंड बनवा लिया था. तभी से इनका कारोबार चल रहा था. ये भी बता चला है कि बाथरूम के नीचे इन्होने तहखाना बना रखा था जहां अवैध हथियारों का निर्माण होता था.
 
पूछताछ में बताया कि बीच में इन लोगों ने पांच साल तक काम नहीं किया. यह लोग पुणे चले गए थे. वहां से आने के बाद फिर से कारोबार शुरू कर दिए थे. यहां से दोनों महिलाएं 20-20 पैकेट बनाकर अर्धनिर्मित असलहा सामानों के बीच रखकर 15-20 दिन में मुंगेर बिहार लेकर जाती थीं. यहां मुंगेर निवासी सज्जाद व अन्य सहयोगियों को देती थी. यहां सज्जाद अर्धनिर्मित असलहा पूर्ण कर 20 से 25 हजार रुपये में बेचता था. पुलिस का कहना है कि गिरोह में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, इसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है.


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार