भाजपा पहले निकम्मे लोगों को टिकट देती है, पांच साल वो काम नहीं करते हैं, जनता नाराज होती है तो टिकट बदल देते हैं- आतिशी
पूर्वी दिल्ली समेत कई लोकसभा सीटों से मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरे उतारने जा रही भाजपा पर आम आदमी पार्टी ने तीखा हमला बोला। ‘‘आप’’ ने कहा कि भाजपा का यह ट्रैंड बन गया है कि पहले वो निकम्मे लोगों को टिकट देती है, जब वो पांच साल काम नहीं करते हैं तो कहती है कि हम टिकट बदल रहे हैं। ‘‘आप’’ की वरिष्ठ नेता आतिशी ने दिल्लीवालों से अपील करते हुए कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन से सातों सांसद जिताएं, ताकि वो संसद में दिल्ली के हक की आवाज उठा सके।