कान्हा गौशाला के पास बने एमआरसी सेंटर में मिला गौवंशों का छत विच्छत शव, हिंदूवादी संगठन ने किया हंगामा
कौशांबी ज़िले के चायल कस्बा स्थित कान्हा गौशाला के करीब MRC सेंटर के अंदर गौवंश के छत विच्छत शव बड़ी संख्या में बिखरे मिले तो ग्रामीण व हिंदू संगठन के लोगो ने हंगामा शुरू कर दिया। इसकी जानकारी होते ही एसडीएम सहित पुलिस के अधिकारी जांच करने मौके पर पहुंचे। वही SDM ने बताया कि गौशाला में गाय की मृत के बाद इनको चमड़ा छिलने वालो को दे दिया गया था, ये वही है। हालांकि हिंदूवादी संगठन गौहत्या का आरोप लगाया।