बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 8 माओवादियों को किया ढेर
नक्सल विरोधी सर्च अभियान के तहत् जिला बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत तोड़का, कोरचोली के जंगलों में गंगालूर एरिया कमेटी के माओवादी DVCM दिनेश मोड़ियम एवं अन्य सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ ,कोबरा 202 एंव केरिपु 222 बटालियन की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी ।