DRDO के DIA-CoEs में बढ़े 82 नए शोध ऊर्ध्वाधर, रक्षा प्रौद्योगिकी को मिलेगा नया आकार
नई दिल्ली स्थित रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) मुख्यालय में 7 फरवरी, 2025 को भविष्यवादी प्रौद्योगिकी प्रबंधन निदेशालय (DFTM) ने DRDO इंडस्ट्री एकेडेमिया – उत्कृष्टता केंद्रों (DIA-CoEs) के तहत शोध ऊर्ध्वाधर और प्राथमिक क्षेत्रों को फिर से परिभाषित और बढ़ाया है, ताकि निर्देशित शोध का ध्यान केंद्रित और बढ़ाया जा सके।