कुशीनगर सरस हास्पिटल पर गंभीर आरोप: प्रसूता को बंधक बनाने और परिजनों के साथ मारपीट का मामला सामने आया
कुशीनगर। जिले के सरस हास्पिटल पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं। इस बार अस्पताल प्रशासन पर एक प्रसूता को बंधक बनाने और उसके परिजनों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें अस्पताल प्रशासन के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है।