FIH ने भारत के PR Sreejesh को गोलकीपर आफ द ईयर चुना
श्रीजेश ने लगातार दूसरे वर्ष यह पुरस्कार अपने नाम किया है, कई लोगों का मानना है कि यह श्रीजेश के लिए ज्यादा महत्व नहीं रखता है, लेकिन केरल के 34 वर्षीय गोलकीपर का कहना है कि यह उन्हें 4-5 साल तक और खेलते रहने के लिए प्रेरित करेगा। यह उन्हें अगले लक्ष्य एफआईएच विश्व कप 2023 में अच्छा करने का आत्मविश्वास भी देगा।