बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों के खिलाफ राजस्थान के जयपुर में संतों ने आज प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते हमलों, उत्पीड़न और हिंसा के विरोध में आयोजित किया गया है। प्रदर्शन का आयोजन भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के विधायक बालमुकुंद आचार्य के नेतृत्व में हुआ। इसमें जयपुर के विभिन्न मठ मंदिरों के महंत और साधु संतों ने हिस्सा लिया और बांग्लादेश में हो रहे हमलों के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाई।
संतों का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं, साधु-संतों और मंदिरों के ऊपर जो हमले हो रहे हैं उसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। साथ ही हवा महल से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने सुदर्शन न्यूज़ से ख़ास बातचीत करते हुए कहा कि बांग्लादेश में लगातार जिहादियों के द्वारा हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है, जिसे सनातन धर्म बर्दाश्त नहीं करेगा ज़रूरत पड़ी तो हम इसके लिए बांग्लादेश भी कूच करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी विधायक बालमुकुंद आचार्य के नेतृत्व में जयपुर में सभी मठ मंदिरों के महंत और साधु संतों ने बांग्लादेश के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सैकड़ों साधु संतों ने भाग लिया और अपनी एकता का प्रदर्शन किया। यह घटना बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे हिंसक हमलों के प्रति भारतीय समाज में गहरी चिंता और असंतोष को दर्शाती है।