पहली बार कर रही हैं करवाचौथ, तो ऐसे सजाएं थाली
पूजा के लिए आप सबसे पहले एक बड़ी थाली लेकर लें। इसके साथ ही आप अलग-अलग रंग की गोटा पट्टी और रंगीन पेपर भी बाजार से खरीद लें। जिससे आप अपनी थाली को डेकोरेट कर सकती हैं। आप अगर अपने आउटफिट से मैचिंग की थाली चाहती हैं तो अपने कपड़ों के कलर से मैचिंग का डेकोरेशन का सामान खरीदें। आप अपनी थाली के किनारों को लाल गोटा-पट्टी से सजाएं और इसके बीचों-बीच रंगीन पेपर लगाएं।