उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोकशी में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपियों, सद्दाम और इरशाद को पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगी है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने इनके दो अन्य साथियों को भी दो तमंचों और गौवध के औजारों सहित गिरफ्तार किया है। यह मामला रविवार (20 अप्रैल 2025) का है।
यह घटना बिजनौर जिले के नूरपुर थाना इलाके की है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव वाजपेयी ने जानकारी दी कि पुलिस टीम स्योहारा मार्ग पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक सेंट्रो कार में सवार चार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन वे कार से उतरकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए खेतों की ओर भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को घायल कर पकड़ा, जबकि दो अन्य को भी पीछा कर दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सद्दाम पुत्र मुन्ने निवासी दौलतपुर, इरशाद पुत्र हनीसु निवासी गोयली, अतीक का पुत्र जीशान और दिलशाद का पुत्र जीशान निवासी ग्राम सबदलपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे, कारतूस, एक सेंट्रो कार और पशु कटान में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बेसहारा गौवंश को खेतों से पकड़कर हत्या करते थे और मांस बोरियों में भरकर बेचते थे। पुलिस को जानकारी मिली है कि इन लोगों ने लगभग दस दिन पहले भी इसी प्रकार की गोकशी की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस अब उन दुकानदारों की तलाश कर रही है जो इनसे अवैध रूप से मांस खरीदते थे। एएसपी वाजपेयी ने बताया कि आरोपियों पर पहले भी गोकशी के मामले दर्ज हैं। इस बार उन्हें गौवध निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।